Duration 32:37

Bollywood & TV Actress Anveshi Jain की सफलता की कहानी | Rs. 1000 लेकर मुंबई आयी और ये मुकाम पाया

12 683 watched
0
36
Published 24 Jun 2021

देखिये @AnveshiJain की कहानी। जो बॉलीवुड की वर्तमान पीढ़ी की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक जैन परिवार में जन्मी अन्वेशी ने मुंबई जाने और इस मुकाम तक पहुंचने का पूरा सफ़र अकेले ही तय किया। जब इन्होने एक्टर बनने का फैसला किया उसके बाद से लेकर अभी तक की इनकी जर्नी आसान नहीं थी लेकिन फिर भी इन्होने अपने बुलंद इरादे के साथ उस राह पर चलते हुए आगे बढ़ने का निर्णय किया। आज ये एक सफल अभिनेत्री है जिसे कई बार ऑडीशन्स में रिजेक्ट होने के बाद एक बोल्ड कंटेंट सीरीज में बड़ा ब्रेक मिला और उसके बाद रातोंरात इनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गयी कि इसके बाद से ज़िन्दगी में इन्होने हर जगह सफलता हासिल की है। आज इंस्टाग्राम पर जहा इनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स है वही 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ इनका एक ऐप भी है। हालांकि ये सब तभी संभव हो पाया है जब ये डटी रही अपने सपनों के पीछे और इनकी कड़ी मेहनत ने ये सब मुमकिन कर दिखाया। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/anveshi-jain-arts-entertainment वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #बॉलीवुड #बॉलीवुडअभिनेत्रियों #इंस्टाग्राम #सपनों #मेहनत #अन्वेशीजैन जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570 YouTube पर हमारे चैनल Workmobapp को सब्सक्राइब करें - /c/Workmobapp/ 0:00 परिचय 1:30 अन्वेशी जैन - मेरी कहानी, मेरा संघर्ष, मेरी असफलता और मेरी सफलता 2:00 एक छोटे शहर खजुराहो की रहने वाली और एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर 2:55 अपने पिता की स्वीकृति, अटेंशन पाना और उन्हें साबित करना चाहती हूं 3:10 एमबीए, प्रोडक्ट डिजाइनिंग और फोर्ब्स की लिस्ट में स्थान पाने का सपना 4:20 जीवन के सबक - जो आप जीवन में नहीं करना चाहते, उसका पता चलने के बाद आखिर आप क्या चाहते हैं, यह जानना। 5:00 खुद पर भरोसा रखो। 5:30 इवेंट्स की मेजबानी और प्रबंधन - कई बार संपूर्ण जगत से इस तरह कई चीज़ों को हासिल करने में एक बड़ी मदद मिली। 6:00 कभी ना कभी सब कुछ समझ में आएगा - इसलिए बस जीते जाओ, और सीखते जाओ 6:30 प्रसिद्धि और सफलता की मेरी प्रबल इच्छा 7:00 एक वक़्त के बाद टूट जाना, हताश होना, रहने का कोई ठिकाना नहीं होना। 7:45 असीम सपने और साहस से भरा दिल लिए सिर्फ 1000 रु. के साथ मुम्बई पहुँची। 8:40 एक अच्छी अभिनेत्री बनने की दिशा में ऑडिशन के लिए बोरीवली से अंधेरी तक का लंबा सफर तय करना 9:15 महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के लिए सलाह - आवेगशील बनें लेकिन एक बैकअप योजना भी बनाएं 9:30 मर्यादा और सत्यनिष्ठा से कभी समझौता न करें 10:00 ALT Balaji और Balaji Telefilms - मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट 11:00 आखिर इंतज़ार ख़त्म हुआ और वो पल आ ही गया जब रातोंरात सफलता हासिल हुई 11:45 मेरा अपना ऐप - अन्वेशी जैन ऑफिशियल ऐप 12:00 डेटिंग कोच एंड ह्यूमन बिहेवियर एनालिस्ट 12:45 अपार प्रसिद्धि और पैसा - 20 मिलियन सोशल मीडिया फैन्स एंड फॉलोवर्स 13:50 पसंदीदा उद्धरण - अपनी पसंदीदा तीन hobbies ढूंढे: एक पैसे कमाने के लिए, दूसरी फिट रखने के लिए, और तीसरी रचनात्मक और समझदार बनाए रखने के लिए 16:45 मेरे गुरु - करण ओबेरॉय 17:20 क्लासिकल एन्ड प्रोफेशनल सिंगिंग - अपने जूनून को तलाशने के बाद उसे आगे बढ़ाए और निखारे 18:20 सिंगिंग, किताब लिखना, मेरे लक्ष्य और मेरी ख्वाहिश, इच्छा लिखना 18:50 लोगों को ऑब्ज़र्व करना और साइकोलॉजी बुक्स पढ़ना पसंद है। 21:00 जीवन मंत्र - जिस तरह से सांस लेना ज़रूरी है, ठीक इसी तरह से अपनी सफलता को पाने के लिए पुरे समर्पण भाव से प्रयास करेंगे तो आप ज़रूर सफल होंगे। 21:50 मेरे parent Vs. मेरे dreams - अस्वीकृत जीवन जी रहे हैं 22:40 हमारे पास हमेशा एक विकल्प होता है। इसलिए अपनी पसंद के लिए दूसरों को दोष देना बंद करें क्योंकि ऐसा ज़्यादा वक़्त तक नहीं चल पाएगा। 23:25 मुझे आशा है कि मेरे माता-पिता इस वीडियो को देखकर मुझ पर गर्व महसूस करेंगे 24:30 आदर्श वाक्य, जो मुझे जीने के लिए प्रेरित करता है - सफलता से कम कुछ भी नहीं 25:20 सपनों के लिए बलिदान की आवश्यकता होती है 25:55 प्रेरक शक्ति - बेहतर ना होकर सिर्फ okay, ये मेरे लिए पर्याप्त नहीं है। लेकिन कुछ लोग समझौता कर लेते है। जो उनके लिए ठीक है। 26:30 विज़न बोर्ड, अभिव्यक्ति और कड़ी मेहनत के साथ अपने सपनों को हकीकत में बदलें 27:20 कहानियों और शब्दों से अधिक शक्तिशाली, प्रेरक कुछ भी नहीं है 27:50 सारांश

Category

Show more

Comments - 13