Duration 5900

HISTORY OF THE WORLD'S FIRST CAMERA

567 watched
0
13
Published 14 Aug 2021

जब से मार्केट में स्मार्ट फोन का चलन हुआ है है तब से कैमरा तो एक सामान्य सी बात हो गई है। दोस्तों एक समय ऐसा था की लोगो के पास कैमरा होना बहुत बड़ी बात थी। लेकिन आज तो हर बच्चे के हाथ में कैमरा है। आज कैमरा खरीदना आम सी बात हो गई है। दोस्तों दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा कैमरा जार्ज नाम के व्यक्ति ने सन 1900 बनाया था। इस कैमरे को जार्ज ने इसलिए बनाया था की रेलवे की फोटो खींच सके | उस रेलवे का नाम था आल्टन जो उस समय की सबसे बड़ी रेल थी। आप को इस बात को जानकर हैरान होंगे की इस कैमरे को उठाने के लिए 15 लोगो की आवश्यकता पड़ती थी। दोस्तों इस कैमरे से जो फोटो ली जाती थी उसकी साइज 8×4.5 फीट थी। इस कैमरे को बनाने में कुल लागत 5000$ डॉलर यानी आज उसकी कीमत 4 लाख रूपए से ज्यादा है। उस ज़माने में 4 लाख रूपए की क्या वैल्यू होती थी |

Category

Show more

Comments - 0