Duration 3:26

Most Easy Dal Recipe / Quick Dal Recipe made easy / दाल कैसे बनाएं /

184 536 watched
0
2.1 K
Published 23 Mar 2019

"Bihar's First and Exclusive Traditional and Authentic Food Recipe Channel" Authentic, Traditional and Easy to cook Bihari Food, Bihari Recipes, Bihari Cuisines. "बिहार का पहला और एकमात्र पारंपरिक फ़ूड रेसिपी चैनल" नमस्कार दोस्तों, इस वीडियो में हम बेहद आसान तरीके से दाल बनाना सीखेंगे। फटाफट दाल कैसे बनाएं, इसका आसान सा तरीका इसमें बताया गया है, आशा करते हैं कि आपको ये वीडियो अच्छी लगेगी और आप जरूर बताना की आपकी दाल कैसी बनी। वीडियो अच्छी लगे तो कृपया शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें। #daalrecipe #dalrecipe #biharikhana "बिहारी खाना चैनल" आप सभी का, सभी के लिए और सभी से है। हमने एक अभियान के तौर पर इस प्लेटफार्म को शुरू किया है जिसका उद्देश्य अपने बिहारी व्यंजन को दुनिया के समक्ष लाना है। हमने देखा है कि राजस्थानी, गुजराती, बंगाली, मराठी और सब जगह के डिश और रेसिपी बहुत प्रसिद्ध हैं पर बिहारी रेसिपी का कहीं कोई जिक्र भी नहीं होता सिवाय लिट्टी चोखा के। तो आइए इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने में एक दुसरे की ताकत बनें, और अपने स्वादिष्ट बिहार के व्यजंन को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास करें। हमें पता है आपके में से कई लोग एक अच्छे खासे कुक (शेफ) होंगे या आप किसी ऐसे पुरुष/महिला को जानते होंगे, जिनको खाना बनाना बहुत अच्छा लगता होगा, जिनके अंदर एक छुपी हुई प्रतिभा होगी, ऐसे लोग हमें अपनी वीडियो शूट करके भेज सकते हैं, उस वीडियो को एडिट करके हम अपने चैनल पर पब्लिश करेंगे और हरेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट भी करेंगे। इसके 5 फायदे हैं:- 1) पहला - आपका वीडियो पहले दिन से ही मोनेटाइज (जिससे पैसे आते हैं) हो जाएगा, जिसका फायदा आपको मिलेगा, क्योंकि ये चैनल (बिहारी खाना) मोनेटाइज है। 2) दूसरा - आपको हमारे viewership (46 लाख सिर्फ यूट्यूब पर) और Subscribers (करीब 40 हज़ार) का भी फायदा मिलेगा। 3) तीसरा - आपके वीडियो को हमारे वेबसाइट (www.biharikhana.com) पर भी शेयर किया जाएगा जिससे आपकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। 4) चौथा - ईन सबके कारण आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा होगी। 5) पांचवा - आपका नेटवर्क बढ़ेगा और कहते हैं ना कि Network is your Networth. आशा करता हूँ आपमें से छुपे हुए रुस्तम बाहर निकलेंगे और दुनिया को अपनी प्रतिभा के अवगत कराएंगे साथ ही साथ इस अभियान को सफल भी। धन्यवाद- बिहारी खाना टीम 🙏🙏🙏

Category

Show more

Comments - 52