Duration 13:41

Lemongrass Plant Care & Tea Recipe~लेमन ग्रास टी lemongrass immunebooster indoorplants lemontea

309 watched
0
14
Published 14 Apr 2021

Lemongrass Care & Making Tea लेमन ग्रास का पौधा ~ लेमन ग्रास चाय #lemongrass #lemongrasstea #immunebooster #preventcorona #indoorplants #lemontea #mosquito #repellent #plants https://www.instagram.com/__.natureat ... https://www.instagram.com/arphibogtech/ https://www.facebook.com/arphibo लेमनग्रास यानि नींबू घास, मुख्य रूप से उत्तर भारत में उगाई जाने वाली घास है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप नहीं जानते इसके बेहतरीन सेहत लाभ के बारे में, तो जरूर जान लीजिए... 1 लेमनग्रास एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लामेंटरी और एंटीसेप्ट‍िक गुणों से भरपूर होती है, जो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपको बचाए रखने में मददगार होती है। वहीं दिमाग तेज करने के लिए भी यह बेहतरीन है। 2 शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाले दर्द को समाप्त करने के लिए लेमनग्रास की चाय पीना काफी लाभकारी हो सकता है। खास तौर से सिरदर्द और जोड़ों के दर्द में यह बेहद फायदेमंद है। 3 पेट से संबंधित समस्याएं जैसे पेट दर्द, गैस, पेट फूलना, कब्ज, अपच, जी मिचलाना या उल्टी आना जैसी समस्याओं में भी यह असरकार औषधि है। इसके अलावा यह पेट में होने वाली ऐंठन में भी फायदेमंद है। 4 आयरन से भरपूर होने के कारण लेमनग्रास का उपयोग एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। 5 मानसि‍क समस्याओं में तो यह फायदेमंद है ही, शरीर के आंतरिक भागों की सफाई में मदद करती है। इतना ही नहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में भी लेमनग्रास बेहद मददगार है। लेमनग्रास का सेवन पाचन सुधारने में मदद करता है। इससे पेट की सूजन, पेट फूलना, पेट में ऐंठन, अपच, कब्ज, दस्त, उल्टी और ऐंठन जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलने में मदद मिलती है। जिन बच्चों को आसानी से नींद नहीं आती, उनके लिए इनका सेवन फायदेमंद है।लेमनग्रास एनिमिया के विभिन्न प्रकार में उपयोगी होता है। Drinking lemongrass tea may help deliver these potential health benefits. It has antioxidant properties. ... It has antimicrobial properties. ... It has anti-inflammatory properties. ... It may reduce your cancer risk. ... It may help promote healthy digestion. ... It may act as a diuretic. This is mosquito repellent plants... Ginger and lemongrass are two of the best food ingredients for digestion aid and have anti-inflammatory properties. Plus may also have the potential to lower risk of chronic diseases, such as soothe stomach, but they have many more health benefits: Relieving anxiety. #Cymbopogon, also known as lemongrass, barbed wire grass, silky heads, Cochin grass, Malabar grass, oily heads or fever grass, is a genus of Asian, African, Australian, and tropical island plants in the grass family. Wikipedia Scientific name: Cymbopogon Family: Poaceae Higher classification: Grasses Kingdom: Plantae Order: Poales Rank: Genus Video Shoot on - SONY A6400 4K https://www.amazon.in/Sony-ILCE-6400L ... ​ Audio Mic - Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone https://www.amazon.in/Boya-Omnidirectional-Lavalier-Condenser-Microphone/dp/B076B8G5D8/ref= sr_1_3?crid=1FVDOH8YOAI6L&dchild=1&keywords=boya+bym1+mic&qid=1618412287&sprefix=Boya+BYM1%2Caps%2C311&sr=8-3

Category

Show more

Comments - 1