Duration 1:58

किन्नौर जिला चोलिंग बाजार में पार्क किये गए दो वाहनों के टायर चोरी कर दिए व गाड़ियों को पत्थरोँ

183 watched
0
10
Published 20 Oct 2021

किन्नौर जिला के टापरी थाना के अंतर्गत चोलिंग बाजार में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि जिले के टापरी थाने से मात्र 5 किलोमीटर दूर चोलिंग बाजार में बीते रोज चोरों ने चोलिंग बाजार में पार्क किये गए दो वाहनों के टायर चोरी कर दिए व गाड़ियों को पत्थरोँ के सहारे खड़ी कर चम्पत हो गए। गौरतलब है कि अभी कुछ रोज पूर्व भी चोर चोलिंग बस स्टैंड के साथ पार्क की गई दो गाड़ियों के टायर चोरी कर ले गए थे। आए दिन चोलिंग बाजार में हो रही चोरियों के कारण लोग सहमे हुए हैं। चोलिंग निवासी रवि कुमार नेगी ने बताया कि उन्होंने अपनी मारुति आल्टो के 10 चोलिंग बाजार के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग - 5 के साथ पार्क किया हुआ था जब वे दूसरे दिन आए तो उनकी गाड़ी का टायर चोरों द्वारा चोरी कर गाड़ी को पत्थरों के सहारे खड़ी कर चम्पत हो गए थे। वहीँ दूसरी घटना चोलिंग बाजार में आई बी दफ्तर के सामने पार्क की गई गाड़ी के भी चोरों द्वारा एक टायर चोरी कर ले गए। जब हमने इस बारे में SHO थाना प्रभारी टापरी किरण कुमारी से बात की तो उन्होंने बताया बीते रोज चोलिंग में दो गाड़ियों के टायर चोरी होने की सूचना मिली थी व हम इसकी जाँच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चोलिंग बाजार में दुकानदारों को भी सी सी टी वी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों का पता लगाया जा सके व उस पर लगाम लगाया जा सके।

Category

Show more

Comments - 3